मेरी जन्म स्थली

मुझे इस बात का गर्व नहीं है कि बलरामपुर मेरी जन्म स्थली है,
बल्कि गर्व इस बात का है कि जिस जनपद की चप्पा - चप्पा भूमि धार्मिक, एतिहासिक और आपसी सोहार्द से ओत प्रोत हो, उस धरती पर मेरा जन्म हुआ.

सम्मान /Award - Pawan Bakhshi


पवन बख्शी की पुस्तक तालुक्दार्स ऑफ़ अवध पुस्तक का विमोचन, पूर्व राष्ट्रपति ए.पी,जे. कलाम जी के कर कमलों द्वारा. साथ में सह लेखक श्री अमित सिंह. (आई. ए .एस.)
 7 दिसम्बर 2013, लखनऊ में  लखनऊ लिटरेचर कार्निवल द्वारा आयोजित समारोह में संपन्न हुआ.
उक्त अवसर पर दिया गया प्रतीक चिन्ह 




हिमोत्तकर्ष संस्था द्वारा पवन बख्शी को हिमाचल श्री से सम्मानित करते हुए डिप्टी कमिश्नर श्रीमती मीरा मोहन्ती (सिरमौर) श्री राजेन्द्र तिवारी जी. 





 पवन बख्शी की पुस्तक सत्तावनी क्रान्ति का अंतिम युद्ध के विमोचन के अवसर पर. 

साथ में उ. प्र. हिंदी संसथान के त्तकालीन निदेशक, साथ में अध्यक्ष, लेखक सरनाम सिंह, कादम्बनी के उपसंपादक, सबसे दाएं- स्व. अमृत लाल नागर जी की बहु.

 हाटी समुदाय .का प्रतिनिधि मंडल पवन बख्शी की पुस्तक हिमाचल गिरिपार का हाटी समुदाय 
पूर्व  प्रधान मंत्री सरदार मनमोहन सिंह जी को सौंपते हुए.




 हाटी समुदाय .का प्रतिनिधि मंडल पवन बख्शी की पुस्तक हिमाचल गिरिपार का हाटी समुदाय 
 प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी को सौंपते हुए




पवन बख्शी की पुस्तक पूर्वान्चल का मसीहा- वीर बहादुर सिंह  का  विमोचन माननीय श्री आदित्य नाथ योगी जी के  कर कमलों द्वारा. 30 मई २०१७. 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.